हमारे बारे में

हमारे बारे में

समझौता ज्ञापन

केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला अपनी इच्छा से या भारत सरकार के नियंत्रणाधीन मंत्रालय के अनुदेश से या संमानधर्मा संस्थानों के साथ हस्तक्षारित समझौता ज्ञापनों के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं को हाथ में लेती है ।  किसी भी परियोजना को लेते समय इसकी संपुष्टि इकाई के दृष्टि एवं लक्ष्य के सिद्धांतों से की जाती है ।  केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला राष्ट्रीय विज्ञान एवं संग्रहालय परिषद् के संरक्षण में एवं इकाई की कार्यकारी समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करती है ।

केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने हाल ही में विभिन्न परियोजनाओं के निष्पादन के लिए निम्नलिखित समझौता ज्ञापनों पर हाथ पर हस्ताक्षर किए हैं ।

  • के डी मालवीय राष्ट्रीय तेल संग्रहालय न्यास के साथ समझौता ज्ञापन


    2 सितम्बर, 2013 को राविसंप एवं के डी मालवीय राष्ट्रीय तेल संग्रहालय न्यास के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन की बदौलत केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने के डी मालवीय राष्ट्रीय तेल संग्रहालय पर विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया।  डी पी आर तैयार कर ली गयी है एवं इसे पेश कर अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया गया है ।
  • फिल्म प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन


    1 सितम्बर, 2010 को राविसंप एवं फिल्म प्रभाग, भारत सरकार के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन की बदौलत केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय पर एक विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार किया ।  डी पी आर तैयार कर ली गयी है एवं इसे पेश कर अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया गया है ।  भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के दो चरणों को पूरा कर लिया गया है ।  अभिकल्प, विकास एवं संस्थापन कार्यों को पूरा कर लिया गया है ।  संग्रहालय का उद्घाटन अपेक्षित है ।  
  • शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय, मॉरीशस सरकार के साथ समझौता ज्ञापन


    राविसंप तथा शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय, मॉरीशस के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन की बदौलत, केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने प्रथम विदेशी संग्रहालय – राजीव गांधी विज्ञान केन्द्र, मॉरीशस को विकसित किया ।  2014 से 40,000 वर्ग फुट में विस्तृत यह संग्रहालय संचालित हो रहा है ।  इस विज्ञान केन्द्र की पुनर्सज्जा एवं अधिक विस्तार के लिए केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला के साथ बात-चीत जारी है ।
  • एनआईबीएमजी के साथ समझौता ज्ञापन


    राविसंप एवं राष्ट्रीय जैव औषधीय जिनोमिक्स संस्थान, जैव प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के बीच हस्ताक्षरित इस समझौता ज्ञापन की बदौलत केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला, संस्थान में जैव औषधीय जिनोमिक्स हॉल विकसित कर रहा है ।  2018 के अंत तक यह परियोजना पूरी होने वाली है ।