hindi

सेवाएं

कार्यशाला: संज्ञानात्मक विकास

केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के साथ मिलकर इस बात का हमेशा प्रयास करता है कि राविसंप के कार्मिकों या संग्रहालय के पेशेवरों को सर्वोत्तम कार्य पद्धति से परिचित कराया जाए ताकि संग्रहालय ज्ञान का मंदिर और व्यावहारिक व क्रियाशील विज्ञान पुस्तकालय भी बनें।  विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिससे नये लोगों से मिलने, नयी चीजें सीखने एवं गहन अध्ययन के अवसर प्राप्त होते हैं ।  कार्यशाला का मूल उद्देश्य यह होता है कि प्रतिभागी सुविधा-सहूलियत के आदी न बनें बल्कि आगे बढ़कर अपनी गुप्त प्रातिभा शक्ति और ज्ञान का परिचय दें ।  हाल की कुछेक कार्यशालाओं की झलक नीचे दी गयी है :