बौद्धिक संपदा अधिकार

बौद्धिक संपदा अधिकार

पेटेंट

केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम के तहत अपने यहाँ अनेक स्वदेशी अन्तराफलकों एवं प्रौद्योगिकियों का आविष्कार एवं विकास किया है ।  केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला हमेशा प्रौद्योगिकी एवं अन्तराफलकों ने नये तरीके ढूँढ़ता रहा है जिनका प्रदर्श, दीर्घा एवं विज्ञान संग्रहालयों के विकास में उपयोग होता है । अन्तराफलकों का विकास अत्याधुनिक प्रदर्श की आवश्यकतानुसार होता है जिन्हें विभिन्न संग्रहालय खंडों में प्रतिस्थापित किया जाता है ।  कुछेक व्यवहृत एकस्व नीचे दिये जा रहे हैं ।

  • ‘अ विजुअल कन्टेंट डिस्प्ले सिस्टम (जूम टेबुल)’ शीर्षक आविष्कार के लिए एकस्व

    एक प्रदर्श प्रणाली जिसमें गतिशील प्रॉजेक्शन  पर्दा होता है, यह एक ट्रांसड्यूसर माध्यम है जो प्रॉजेक्शन  पर्दा गति को समतुल्य  इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित करने के लिए है जो प्रॉजेक्शन  पर्दे की गति या गति की  स्थिति को दर्शाता है, एक प्रॉजेक्शन  उपकरण जो प्रॉजेक्शन  पर्दे पर दृश्य सामग्री को प्रोजेक्ट  करने के लिए है और एक नियंत्रक कार्य केन्द्र जो एलेक्ट्रोनिक सिग्नल को प्राप्त करने के लिए होता है जिसके परिणाम स्वरूप उल्लिखित प्रॉजेक्शन  पर्दे पर प्रोजेकटेड  दृश्य सामग्री को बदलने या स्विचिंग  को नियंत्रित करता है, जिसमें सामग्री के चुने हुए अंश को जूमिंग इन या जूमिंग आउट रूप में प्रदर्शित किया जाता है जो प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पर आधारित होता है ।

  • आविष्कार का शीर्षक : गुरूत्वाकर्षण संचालित मल्टीपल फ्लिप पैनल आधारित विवेचनात्मक प्रदर्श प्रणाली (बहु भाषी फ्लिप पैनल)

    हाउसिंग समेत गुरूत्‍वाकर्षण संचालित मल्टीपल फ्लिप पैनल आधारित विवेचनात्मक प्रदर्श प्रणाली जिसमें कम से कम एक प्रदर्श क्षेत्र शामिल है ।  इस प्रदर्श क्षेत्र में प्रदर्श को शिफ्ट करने के लिए अपसाइड –डाउन फ्लिप करने में  यह अनुकूल हाउजिंग समर्थ है । उक्त हाउजिंग में उत्कीर्ण की गयी दृश्य सामग्री के साथ शिफ्ट करने से  यह उल्लिखित हाउजिंग पहले से व्यवस्थित क्रम के अनुसार गुरूत्वाकर्षण के तहत आवर्ती ढंग से अपसाइड –डाउन फ्लिप करती है ।

  • आविष्‍कार का शीर्षक : रंगीन मैट्रोलॉजी आधारित चयनित सूचना/सामग्री प्रदर्श प्रणाली एवं विधि (विजुअल-सिकर इमेज प्रॉसेसिंग के सहारे)

    वर्तमान आविष्‍कार रंगीन मैट्रोलॉजी आधारित स्‍वीचेबुल दृश्‍य-श्रव्‍य सामग्री या सूचना प्रदर्श प्रणाली को प्रदर्शित करता है ।   वर्तमान आविष्‍कार की प्रणाली में कम-से-कम एक प्रधान प्रदर्शकारी क्षेत्र है और एक दूसरा गौण प्रदर्शनकारी क्षेत्र है जिसमें दृश्‍य सामग्री को दिखाने के लिए एक डिस्‍प्‍ले सरफेस है और उक्‍त प्रधान प्रदर्शनकारी क्षेत्र के ऊपर सुबाह्य विधि से व्‍यवस्थित किया हुआ है ताकि प्रधान प्रदर्शनकारी क्षेत्र की कॉनफोर्मल स्‍कैनिंग करने से गौण प्रदर्शनकारी पर दृश्य धीरे धीरे परिवर्तित  हो सके।  उक्‍त प्रधान प्रदर्शनकारी क्षेत्र से रंगीन मैट्रोलॉजी आधारित गौण प्रदर्शनकारी क्षेत्र के पोजिशन को पता लगाने में सक्षम है जबकि प्रधान प्रदर्शनकारी क्षेत्र पर इसकी स्‍कैनिंग तदनुरूप गौण प्रर्शनकारी क्षेत्र के डिस्‍प्‍ले सरफेस पर दृश्‍य सामग्री की स्‍वीचिंग होती रहती है है । 

  • आविष्‍कार का शीर्षक : समय विवर्जित अनुप्राणन का सृजन करते अन्‍त: क्रियात्‍मक प्रणाली (स्‍टॉप मोशन एनिमेशन)

    वर्तमान आविष्‍कार समय विवर्जित अनुप्राणन के सृजन के लिए अन्‍त:क्रियात्‍मक प्रणाली से जुड़ा हुआ है ।  अन्‍त:क्रियात्‍मक प्रणाली में एक कार्यस्‍थल (वर्कस्‍पेस) है जो गतिशील अनुप्राणन प्रॉप्‍स के संबंध में बैकग्राउन्‍ड डिस्‍प्‍ले प्रदान करता है, अनुप्राणन प्रॉप्‍स के दुहराये गये रिऑरिएन्‍टेशन के संबंध में बैक ग्राउन्‍ड की तस्‍वीरों को कैप्‍चर करने के लिए एक इमेजिंग उपकरण है, क्रमिक विधि से इमेजिंग उपकरण में कैपचर्ड तस्‍वीरों को संग्रहित करने के लिए एक कम्‍प्‍यूटिंग उपकरण भी  है । उक्‍त कम्‍प्‍यूटिंग उपकरण से संग्रहीत  इमेज सिक्‍वेंस को प्रदर्शित करने के लिए डिस्‍प्‍ले मॉड्यूल है और उक्‍त डिस्‍प्‍ले मॉड्यूल में यूजर परिभाषित दर पर संग्रहीत इमेज के दिखाने के लिए सक्षम है और इस प्रकार समय विवर्जित अनुप्राणन के रूप में बैक ग्राउन्‍ड के संबंध में अनुप्राणन प्रॉप्‍स से रिपिटेड रिऑरिएन्‍टेशन को दर्शाता है ।