बहुमाध्यम विकास, पुस्तकों, प्रदर्शन संबंधी, ग्राफिक एवं मूर्तिकला कार्य इत्यादि जैसे अभिव्यक्ति के मूर्त माध्यमों में मौलिक कार्यों में रचनाकारिता निर्धारण के संरक्षण के लिए केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला प्रयासरत करती रहती है । विविध विषयों पर आधारित अनेक बहुमाध्यम, मूर्तिकला एवं सॉफ्टवेयर विकसित किये जाते हैं जो दर्शकों के लिए संग्रहालयों में लगाये गये हैं । केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला द्वारा इनका स्वत्वाधिकार प्राप्त किया गया है । केन्द्रीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला ने ट्रेडमार्क भी प्राप्त किया जो उत्पाद एवं सेवाओं के बारे में बौद्धिक एवं संवेदनात्मक गुण सम्प्रेषित तथा प्रसारित करते हैं । कुछेक बहुमाध्यमों की सूची, जिनका स्वत्वाधिकार एवं ट्रेडमार्क प्राप्त किया गया है, नीचे दी गयी है :
यह ‘अन्त:क्रियात्मक गिरती गेंदे’ शीर्षक वाला एक अनुकूलित प्रतिबिंब प्रक्रमर्ण पर आधारित आभासी वास्तविकता सॉफ्टवेअर है। यह सॉफ्टवेर कसी व्यक्ति के जीवंत विडियो को पकड़ता है और वास्तविक काल प्रतिबिंब प्रक्रमर्ण की सहाएता से उस व्यक्ति की पृष्ठ भूमि को हटाते हुये इसे आभासी स्थान पर अध्यारोपित कर देता है। आभासी स्थान में चालित बहुरंगी गेंदे ऊपर से गिरते हुये निरंतर सृजित होती रहती हैं। वह व्यक्ति अपने शरीर यवं आभासी गेंदो के साथ अन्त:क्रिया कर सकता है ।
‘दुनिया के ज्वालामुखी’ शीर्षक यह बहुमाध्यम सॉफ्टवेयर अनुकूलित है । यह विश्व के ज्वालामुखी शीर्षक वाला एक अनुकूलित बहुमाध्यम सॉफ्टवयेर है. यह सॉफ्टवेयर विश्व के विभिन्न जवालमुखियों की खोज के लिए विषयवस्तु चित्र एवं वीडियो से युक्त प्रकटित पृष्ठों की सहायता से एक प्रतिचित्र सञ्चालन अंतपृष्ठ प्रदान करता है ।
यह ‘जल – हमारा अनिश्चित भविष्य’ शीर्षक में एक अन्त:क्रियात्मक बहुमाध्यमक सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर उठते हुये अनुप्राणित बुलबुलों के साथ स्पर्श आधारित अन्त:क्रिया प्रदान करता है । जब स्क्रीन पर उभरे बुलबुलों को स्पर्श किया जाता है, वे जल संरक्षण के विभिन्न पहलूओं पर प्रकटित संदेश छोड़ते हुए फूट पड़ते हैं ।
‘बिहार का पर्यटन’ शीर्षक वाला यह एक अनुकूलित बहुमाध्यमक सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर मैप ब्राउजर इन्टरनफेस प्रदान करता है जिससे विषयवस्तु , चित्र एवं वीडियो युक्त प्रकटित पृष्ठों की मदद से बिहार के पर्यटन स्थलों को खोजने में मदद मिलती है ।
‘लाइव वर्चुअल ट्ररिंग थ्रू, क्रोमकी कम्पोजिटिंग’ शीर्षक वाला यह एक अनुकुलित इमेज प्रॉसेसिंग आधारित सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर किसी व्यक्ति के लाइव विडियों को पकड़ता है और रियल टाइम इमेज प्रॉसेसिंग की मदद से व्यक्ति की पृष्ठ्भूमि को हटाते हुए पूर्व निर्धारित विडियो पर इसे अध्यारोपित करता है ।
शैक्षिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इन्डक्सन से संबंधित विविध प्रयोगों के निष्पादन के लिए एक विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यान निर्देशिका ।
दैनिक जीवन के आम प्रयोग वाली वस्तुओं को साथ अदृश्य बल एवं द्रव्य को मापने से संबंधित विविध प्रयोगों के निष्पादन के लिए विज्ञान प्रदर्शन व्याख्यन निर्देशिका
भारत में बौद्ध कला रूपों की चित्रकारी एवं वास्तु मूर्तिकला के अनुप्रोयोगों फोटो वैशिष्टय एवं कला विवेचना से संबंधित तैयार की गयी पुस्तिका ।
सुदूर संवेदन के मौलिक तकनीकों एवं अनुप्रोयोगों पर एक व्यावहारिक कार्यकलाप निर्देशिका ।
इसके द्वारा दिये जाने वाले झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, प्रकृतिक सम्पदा एवं औद्योगिक लाभों को उजागर करने वाली एक पुस्तिका ।
स्थापित भूवैज्ञानिक सच्चाइयों के साथ ब्रह्मपुत्र से संबंधित किंवदंतियों का संग्रह जो इस तरह की कहानियों को प्रेरित करता है ।
जब दर्शक का चेहरा कैमरे से पता लगा लिया जाता है अर्थात प्रदर्श मॉडल के सामने जुड़ जाता है, एक स्टैंडअलोन मिडिया प्लेयर (सॉफ्टवेयर पैकेज ) का फिल्म chalne के लिए उपयोग किया जाता है । कैमेरे के साथ कैपचर्ड फ्रेम द्वारा रियल टाइम में चेहरे या आँख की पहचान हार फिचर आधारित कैस्केड क्लासिफियर्स के उपयोग से की जाती है। यह एक मशीन शिक्षण आधारित अप्रोच है जहाँ कैस्केड का कार्य अनेक सकारात्मक एवं नकारात्मक तस्वीरों से प्रशिक्षित किया जाता है । इसके बाद इसका उपयोग कैमेरे से ली गयी अन्य तस्वीरों या मूवी में वस्तुओं की पहचान के लिए किया जाता है । यहाँ जब कभी सॉफ्टवेयर चेहरे या आँख की पहचान कैपचर्ड फ्रेम में करता है, मूवी शुरू हो जाती है अन्यथा 1000 एमएस के बाद बंद हो जाता है ।
मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर जिससे व्यक्ति में ड्रग की बुराइयों के कारणों, प्रभावों, नवीन आंकड़ों एवं इसके संभावित समाधान प्राप्त किये जा सकते हैं ।
आरएफआईडी आधारित बहुमाध्यम सॉफ्टवेयर जिससे सामान्य खाद्य पदार्थों में अकल्पनीय मात्रा में वर्चुअल प्रेजेंट को देखा जा सकता है ।
मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर जिससे कृषि, संचार, शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, उद्योग, बुनियादी संरचना, आधुनिक भारत का नवप्रवर्तन के क्षेत्रों में विकास को देखा जा सकता है जिसमें एक अन्त: क्रियात्मक प्रश्नोत्तरी की विशेषता भी है ।
यह ‘अन्त:क्रियात्मक मैप ब्राउजर’ शीर्षक अनुकूलित बहुमाध्यम सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर विषयवस्तु , तस्वीर एवं वीडियो से युक्त पॉप अप पृष्ठों की मदद से राविसंप की इकाइयों के संधान में माप ब्राउजर अन्तराफलक प्रदान करता है ।
यह ‘छत्तीसगढ़ : समायतीत धरोहर’ शीर्षक अनुकूलित बहुमाध्यम सॉफ्टवेयर है । इस सॉफ्टवेयर के पॉप अप पृष्ठ-व-पाठ, तस्वीर एवं वीडियो से युक्त है जिनके मैप पर माउस को घुमाया जा सकता है ।
‘सम्पदा की खोज’ शब्दों की एक कल्पित व्यवस्था है । यह एक शब्दकोशीय शब्द नहीं है और इसका अर्थ अपरिचित है । शब्दों की कल्पित व्यवस्था के अंतर्गत नए शब्द गढ़े जाते हैं तथा इनके द्वारा कोई स्पष्ट अर्थ इंगित नहीं किया जाता बल्कि देखने या सुनने वाले व्यक्ति को प्राथमिक संकेत के रूप में सिर्फ सुनाने वाले वयक्ति को प्राथमिक संकेत के रूप में सिर्फ वर्णनात्मक अर्थ से प्रेषित किये जाते हैं।